logo

स्वर्ण समाज स्वाभिमान के बैनर तले UGC के विरोध में स्वर्ण समाज एकजुट।

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: (27/1/2026)
स्थान: कलेक्ट्रेट डीएम ऑफिस

स्वर्ण समाज स्वाभिमान के बैनर तले UGC के विरोध में स्वर्ण समाज एकजुट

*यूजीसी हिन्दुओ का डेट वारेंट है श्री महन्त यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज*

स्वर्ण समाज स्वाभिमान के आह्वान पर UGC के विरोध में एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन डीएम कार्यालय पर रहा । जिसकी अध्यक्षता श्रीमहन्त यति रणसिंहानंद जी महाराज ने की। बैठक में कृष्णा त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष – नव युवा शक्ति संगठन, अरुण त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी बॉबी त्यागी प्रदेश महामंत्री तथा सत्यपाल राघव जी
विनोद त्यागी जी जन शक्ति लोक दल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
भदौरिया जी राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना
अक्षय त्यागी त्यागी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष
प्रिंस त्यागी
ज्योति त्यागी प्रदेश अध्यक्ष नव युवा शक्ति संगठन महिला मोर्चा
सौरव

अश्वनी त्यागी समेत सेकड़ो युवा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*प्रदर्शन में दिल्ली में संसद भवन घेराव की बात कही गई*

इस अवसर पर गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ एवं मुज़फ्फरनगर सहित विभिन्न जनपदों से आए समाज के लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और आंदोलन को मजबूती देने के सुझाव दिए।

प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए यति रणसिंहानन्द गिरी जी ने कहा कि
“यह कानून हिंदू समाज के खिलाफ है और अरब देश से लिया गया है जिसे हिन्दू समाज को विभाजन करेगा और इस्लाम को मजबूत करेगा , स्वर्ण समाज के साथ हिन्दू समाज सड़क पर आ कर हम दिल्ली कूच करेगा ,यह हिन्दुओ का डेथ वारेंट है

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कृष्णा त्यागी ने कहा कि
“सभी वर्ग हमारे हैं और हम एक संगठित हिंदू समाज के अभिन्न अंग हैं। सरकार द्वारा हिंदू समाज को तोड़ने के प्रयास करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब हिंदू समाज को जागरूक होकर एकजुट होना होगा। समाज को तोड़ने के जिन प्रयासों को अंजाम दिया गया है, उनके परिणाम आने वाले चुनावों में देखने को मिलेंगे।”
और जो पार्टी हमारा इस लड़ाई में साथ देगी उसे हम केन्द्र में पहुंचने का कार्य करेंगे ।

अरुण त्यागी ने अपने संबोधन में दिल्ली घेराव की बात रखते हुए कहा कि
“स्वर्ण समाज अब चुप नहीं बैठेगा। सड़क से संसद तक अपनी आवाज़ बुलंद की जाएगी।”

वहीं राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष जी ने कहा कि हम अपनी लड़ाई लड़ने में सक्षम है वो इस लड़ाई को दिल्ली तक पहुंचने का कार्य करेंगे ।

यह आंदोलन समाज के स्वाभिमान की लड़ाई है।”

बाद में डीएम साहब ने बाहर निकल कर ज्ञापन लिया ।

— जारीकर्ता —
स्वर्ण समाज स्वाभिमान
नव युवा शक्ति संगठन
राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी

0
616 views