logo

पत्रकार प्रेस परिषद भारत की मासिक बैठक संरक्षक के निवास पर संपन्न हुई।

काशीपुर:-पत्रकार प्रेस परिषद भारत की एक मासिक बैठक पत्रकार प्रेस परिषद के संरक्षक डॉक्टर रजनीश शर्मा जी के निवास स्थान पर की गई बैठक में पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली जी ने सभी का परिचय ले कर संगठन को मजबूत करने पर बाद दिया और सभी को संबोधित किया इस मौके पर बैठक में अजय कुमार सक्सेना, पुनीत कुमार शर्मा, डॉक्टर रजनीश शर्मा,मनोज पंत, प्रकाश जोशी,
राहुल सिंह चौहान,पैट्रिक चरन बाबा,
बलजीत साहनी,जगदीश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

14
1737 views