धूप सेकने के लिए 132 KV के पोल पर चढ़ा युवक, ढाई घंटे तक अटकी
नालंदा बिहार : धूप सेकने के लिए 132 KV के पोल पर चढ़ा युवक, ढाई घंटे तक अटकी रही सांसें, नालंदा में 'शोले'बिहार के नालंदा जिले के हिलसा में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक मौत को दावत देते हुए 132 केवी हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। करीब ढाई घंटे तक चले इस 'हाई वोल्टेज ड्रामे' ने न केवल स्थानीय ग्रामीणों बल्कि पुलिस के भी पसीने छुड़ा दिए। गनीमत यह रही कि समय रहते बिजली विभाग ने लाइन काट दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
"ठंड लग रही थी, इसलिए ऊपर गया": युवक का अजीबोगरीब तर्क
पुलिस की कड़ी मशक्कत और घंटों की समझाइश के बाद जब युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया, तो उसने जो वजह बताई उसे सुनकर सब दंग रह गए। युवक का कहना था कि उसे बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी, इसलिए वह पोल के सबसे ऊपरी हिस्से पर 'धूप सेंकने' के लिए चढ़ा था। पूछताछ में युवक की पहचान कटिहार जिले के परसाई गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।...