logo

ग्राम अकेला कुबेरपुर में गणतंत्र दिवस कि धूम बच्चों ने परेड निकालकर किया राष्ट्रध्वज को सलाम

ग्राम अकेला कुबेरपुर में गणतंत्र दिवस की धूम, बच्चों ने परेड निकालकर किया राष्ट्रध्वज को सला


बस्ती जिले ग्राम अकेला कुबेरपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर उच्च प्राथमिकविद्यालय अकेला कुबेरपुर के बच्चों ने देशभक्ति परेड निकालकर ग्रामीणों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ परेड निकालकर गांव में भ्रमण किया। परेड के दौरान बच्चों ने देशभक्ति नारों से पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया।
विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया और संविधान के प्रति सम्मान रखने की सीख दी। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व अभिभावकों ने बच्चों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग, शिक्षकगण, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हु

8
743 views