
26 जनवरी गणतंत्र दिवस और सम्मान समारोह कर गवर्नमेंट हाई स्कूल रामनगर गन्नौर में धूमधाम से मनाया गया
🇮🇳 रामनगर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन 🇮🇳
मेधावी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर
26 जनवरी को
गवर्नमेंट हाई स्कूल, रामनगर (गन्नौर, जिला सोनीपत) में
ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।
राष्ट्रध्वज फहराने के पश्चात
राष्ट्रगान के साथ
गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर
दसवीं कक्षा (सत्र 2024–25) में
80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले
मेधावी छात्र-छात्राओं को
वैश्विक सनातन वैष्णव बैरागी सेवा संगठन
के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री नरेश कुमार स्वामी निंबार्क जी की ओर से
स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
🎖 मुख्य अतिथि
➡️ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता
श्री दिनेश स्वामी जी
🎖 अति विशिष्ट अतिथि
➡️ संगठन के राष्ट्रीय महासचिव
मास्टर जगबीर वैष्णव जी
🎖 अध्यक्षता
➡️ ग्राम सरपंच
श्रीमती सुदेश कुमारी जी
🎤 मंच संचालन
➡️ मास्टर राजेश
यह आयोजन
शिक्षा, संस्कार, राष्ट्रभक्ति और प्रतिभा सम्मान
को सुदृढ़ करने की दिशा में
एक प्रेरणादायक पहल है,
जो विद्यार्थियों में आत्मविश्वास
और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करता है।
🇮🇳 जय हिंद
🇮🇳 वंदे मातरम्