logo

महाराजगंज, वृजमनगंज,जिगिनिहा बैरियर में Maurya DJ & Tent House की सेवाएं शुरू

महाराजगंज, उत्तर प्रदेश —
जनपद के जिगिनिहा बैरियर क्षेत्र में Maurya DJ & Tent House ने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। अब क्षेत्र के लोगों को शादी-विवाह, जन्मदिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजनों के लिए डीजे, लाइटिंग और टेंट हाउस की बेहतर सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी।

व्यवसाय संचालक नगीना मौर्य के अनुसार, आधुनिक साउंड सिस्टम, आकर्षक लाइटिंग और मजबूत टेंट व्यवस्था के साथ ग्राहकों को किफायती दरों पर सेवाएं दी जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बाहर से सेवाएं मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Murya DJ & Tent House का उद्देश्य समय पर, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना है।
📍 पता: जिगिनिहा बैरियर, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
📞 संपर्क: 8299244810,7881163789,9598733012

6
76 views