राबट्सगंज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रौनक: एमा मीडिया रिपोर्टर पत्रकार फारुख हुसैन जिला सोनभद्र
बाजार तिरंगे के रंगों में रेंगे,देश भक्ति का माहौल जनपद सोनभद्र का जिला मुख्यालय राबट्सगंज गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देशभक्ति के माहौल में डूब गया है 26 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए नगर के मुख्य बाजारों में तिरंगे और सजावटी सामानों की दुकानें सज गई है तिरंगे से कितना अच्छा लग रहा है अपना जनपद सोनभद्र