
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर नगर भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
रिपोर्ट: जयदीप कुमार सिन्हा
संविधान की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है गणतंत्र दिवस : एसडीओ
बरही। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रखंड प्रशासन की ओर से नगर भवन में के मंच पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, नाटक और संगीत नाट्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय बरही की छात्राओं के स्वागत गीत से हुई। इसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल बरही द्वारा “उठो जवान देश के”, भामाशाह सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा समूह नृत्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियातपुर का “द स्टोरी ऑफ सोल्जर”, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़हार का लोकगीत "हमार झारखंड के गांव”, मध्य विद्यालय बरही का “हम वक्त बदल देंगे”, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही का देशभक्ति आदि नृत्य कथक नृत्य को खूब सराहना मिली। कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय पदमा का नाट्य मंचन और “ऑपरेशन सिंदूर” संगीत नाट्य कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम में बीडीओ जयपाल महतो के निर्देशन में आयोजित हुई । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ जोहन टुडू, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल, एलआरडीसी अजय भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपा टोपो, पदमा बीडीओ, प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, सांसद प्रतिनिधि मणिलाल, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे। जिनका स्वागत जेएसएलपीएस की दीदी ने पत्ते की टोपी पहनाकर किया गया । एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रमुख ने पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम देर शाम तक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें विजेताओं को प्रशासन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रखंड सह अंचल के कई अधिकारी व कर्मी सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे । जिसे सफल बनाने में प्रखंड के हेड क्लर्क गोपाल राम, सहायक मो इम्तियाज, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार, जीतू ठाकुर, आसिफ़ आदि कर्मियों ने महत्ती भूमिका निभाई ।