logo

राजधानी दून से सटे सेलाकुई में दबंग भूमाफिया फिर की दबँगई गरीब दलित किसान का किया उत्पीड़न हिंदू संगठन हुए लामबंद

राजधानी दून से सटे सेलाकुई में दबंग भूमाफिया फिर की दबँगई गरीब दलित किसान का किया उत्पीड़न हिंदू संगठन हुए लामबंद
मामला है जनपद देहरादून की तहसील विकासनगर अंतर्गत सेलाकुई वेस्ट होप टाउन का जहां बड़ा रामपुर क्षेत्र के दबंग भूमाफिया अकबर बलूदिन ने अपने लावलस्कर लेकर गरीब किसान पर चढ़ाई कर दी गरीब किसान को पिटा और उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर तिलिस्मी दीवार खड़ी कर दी गरीब किसान को जाति सूचक अपशब्द कहे यदि पुलिस मौके पर समय समय रहते ना पहुँचती किसान की हत्या भी हो सकती थी पूरा प्रकरण क्षेत्र में आज की तरह फैल गया जिसमें कई हिंदू संगठन लामबंद हो गए और मौके पर दोबारा प्रशासन को बुलवाकर किसान की जमीन से भू माफिया का अवैध कब्जा हटवाया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त भूमाफिया ने पहले जाली दस्तावेज तैयार कर कोर्ट से उक्त जमीन पर स्ट्रै लिया फिर खुद स्ट्रै का उल्लंघन कर जमीन पर लगा किसान का गेट एवं टिन सेड उखाड़कर किसान को मारपीटा डबल इंजन के सरकार में माफिया राज भी समय-समय पर अपना रोद्ररूप दिखा रहा है वही हिंदू संगठनों ने बताया कि ऐसे भू माफियाओं का दिमाग ठिकाने लगाया जाएगा उक्त भू माफिया की कुंडली खंगाली जाएगी जिस सफेद पोस नेता व अधिकारी के संरक्षण में उक्त भूमाफिया गरीबों का उत्पीड़न कर रहा है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा आने वाले समय में यदि यह महिला या बुजुर्ग आत्महत्या करता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा

4
242 views