logo

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की महागर्जना सीतापुर के सकरन क्षेत्र में

सकरन के गोडियनपुरवा में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित किया।
सकरन तक रैली का भी आयोजन किया गया।
जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनसभा मलगभग तीन हजार की संख्या पार कर गई थी। कार्यकर्ताओं में बहुत जोश था। कार्यक्रम
में डॉ कुलदीप भार्गव मुख्य अतिथि और अनीस गाजी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
यह आयोजन वि ख सकरन वार्ड नंबर 06 जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुलायम सिंह गौतम की अगुवाई में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ कुलदीप भार्गव ने वर्तमान सरकार को बहुजन विरोधी बताया और भविष्य में सत्ता से उखाड़ने की बात कही गई।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक भीम आर्मी डॉ. कुलदीप भार्गव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र राजवंशी, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य आजाद समाज पार्टी अनीस गाजी, जिला संयोजक भीम आर्मी राकेश राजवंशी, जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी विश्वदीप चौधरी, जिला प्रभारी भीम आर्मी डॉ. सरोज कुमार, तहसील संयोजक भीम आर्मी अश्वनी शर्मा, जिला संगठन सचिव सर्वेश कुमार, जिला पंचायत प्रत्याशी मुलायम सिंह, संतराम सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

45
4777 views