
चौक बाजार के प्राइमरी स्कूल की जर्जर दीवार से गिरा प्लास्टर, बड़ा हादसा टला, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
#upendrasingh
हल्द्वानी - चौक बाजार स्थित एक प्राइमरी स्कूल की जर्जर दीवार से शनिवार शाम अचानक प्लास्टर और पत्थर सड़क पर गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बीच बाजार हुई इस घटना से ठेले वालों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए आसपास की दुकानों में घुस गए। गनीमत यह रही कि शनिवार को विद्यालय में अवकाश था, अन्यथा बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
चौक बाजार में स्थित तिमंजिला भवन में यह प्राइमरी स्कूल संचालित होता है। भवन की पहली और दूसरी मंजिल पर कक्षाएं चलती हैं, जहां 60 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, जबकि भू-तल में नगर निगम की दुकानें स्थित हैं। शनिवार शाम अचानक स्कूल की झांप और दीवार का प्लास्टर उखड़कर गिरने लगा, जिसके साथ पत्थर भी नीचे आ गिरे। घटना के बाद कुछ देर तक बाजार में दहशत का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला। समाजसेवी प्रेम बेलवाल ने बताया कि स्कूल की जर्जर हालत को लेकर वह कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि शायद विभागीय अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे थे। अब हालात यह हैं कि दीवार से प्लास्टर गिरने के बाद सरिया तक नजर आने लगी है।
इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) नैनीताल एचबी चंद ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र के जितने भी स्कूल जीर्ण अवस्था में हैं, उनके मरम्मत के लिए पहले ही स्टीमेट मांगे गए हैं। खनन न्यास निधि से स्कूलों की मरम्मत कराई जा सकती है और कुछ विद्यालयों के लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चौक बाजार स्थित इस प्राइमरी स्कूल के लिए धनराशि मिली है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी और जल्द ही स्कूल की मरम्मत कराई जाएगी।
घटना ने एक बार फिर शहर के पुराने और जर्जर स्कूल भवनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।