logo

बर्फबारी और वीकेंड ने बढ़ाई नैनीताल की रौनक, पर्यटकों से पटा शहर, पंगोट रोड पर घंटों जाम #upendrasingh

नैनीताल के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और सप्ताहांत के चलते पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने पर्यटकों का उत्साह और बढ़ा दिया। इसका असर यह रहा कि वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने नैनीताल पहुंच गए।
पर्यटकों की अधिक संख्या के चलते पंगोट रोड और हिमालय दर्शन क्षेत्र में पूरे दिन जमावड़ा लगा रहा। सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण कई वाहन फंस गए, जिससे लंबा जाम लग गया। स्थिति को संभालने के लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने डोजर की मदद से सड़क से बर्फ हटाकर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया।
पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही के कारण पंगोट रोड और बारापत्थर क्षेत्र में कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। हालात को देखते हुए पुलिस को पंगोट रोड पर कुछ समय के लिए पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। शाम के समय यातायात व्यवस्था सामान्य होने के बाद वाहनों को पुनः पंगोट रोड की ओर भेजा गया।
शहर में पर्यटकों की भीड़ का असर मॉल रोड पर भी देखने को मिला, जहां कई बार वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पर्यटकों की भारी आमद से नगर के पार्किंग स्थल और होटल लगभग पैक हो गए हैं। होटल व्यवसायियों और पर्यटन कारोबारियों ने इसे पर्यटन के लिहाज से अच्छा संकेत बताया है और आने वाले दिनों में बेहतर कारोबार की उम्मीद जताई है।
कुल मिलाकर बर्फबारी और वीकेंड ने नैनीताल की रौनक बढ़ा दी है, लेकिन बढ़ती भीड़ के साथ यातायात प्रबंधन प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।

0
24 views