
थाना समाधान दिवस पर डीएम–एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
रिपोर्टर : प्रदीपसिंह
महराजगंज।
थाना सिन्दुरिया में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सुनने के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अनावश्यक परेशानी न हो।
वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि ऐसे सभी प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इससे फरियादियों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और मामलों का त्वरित व न्यायपूर्ण समाधान संभव हो सकेगा।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि भूमि संबंधी सभी प्रार्थना पत्र—चाहे वे थाना स्तर पर प्राप्त हों, आईजीआरएस या अन्य किसी माध्यम से—उन्हें अनिवार्य रूप से थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज किया जाए। साथ ही समाधान दिवस के दिन दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त उपस्थिति में प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।