logo

सेल्यूट तिरंगा संगठन ने लायन्स क्लब से सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली

जयपुर वंदे मातरम् 150 वर्ष
गौरव अभियान” के अंतर्गत एक ऐतिहासिक एवं राष्ट्रगौरव से ओत-प्रोत कार्यक्रम जयपुर में राष्ट्वादी संगठन सेल्यूट तिरंगा द्वारा लायन्स क्लब के सहयोग से किया गया ।
देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक स्वरूप
500 मीटर लंबे तिरंगा के साथ ध्वज यात्रा निकाली गई
यह यात्रा जय क्लब के मुख्य द्वार से रवाना हुई और सेंट्रल पार्क गेट नं 3 पर पूरी हुई इस यात्रा में सेल्यूट तिरंगा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल, अशोक हिंदुस्तानी, दीपक ताम्बी, रोहित जैन के साथ सेल्यूट तिरंगा एवं लायन्स क्लब के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

13
918 views