मरसा ग्राम में श्रद्धा और भावुक माहौल के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन
मरसा ग्राम में आज विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई। विसर्जन के अवसर पर पूरा गांव भक्तिमय और भावुक वातावरण में डूबा रहा। मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ जब अंतिम विदाई की घड़ी आई, तो श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं।
इस पावन अवसर पर गांव के युवाओं ने एकजुट होकर पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन स्थल तक पहुंचाया। विसर्जन के दौरान मां सरस्वती से अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में सुभाष पासवान, अभिषेक पासवान, दिवाकर पासवान, टिंकू पासवान, चिंटू पासवान, सौरभ पासवान, निवास पासवान, कन्हैया पासवान,अक्षय पासवान, दीपक पासवान, राजाराम भोला पासवान एवं सचिन पासवान सहित सभी युवा साथियों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। गांववासियों ने युवाओं की एकता, सहयोग और भक्ति भावना की सराहना की।
रिपोर्टर: सुभाष पासवान