
भटगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार।
रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना
भटगांव-मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भटगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांजा परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा और एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के नेतृत्व में 23 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लेकर भटगांव की ओर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अरुण यादव निवासी ग्राम माल्दी बताया। विधिवत नोटिस देकर तलाशी पंचनामा तैयार किया गया। मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी लेने पर प्लास्टिक झिल्ली में भरा गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी अरुण यादव पिता रामप्रसाद यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी माल्दी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 5 किलो 700 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 29 हजार रुपये है, तथा एक एसपी शाइन मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई गई है, को जब्त किया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी, सहायक उप निरीक्षक बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक श्रवण बरिहा, आरक्षक खेलावन बघेल, राहुल खूंटे, शशि खूंटे, प्रत्येन बर्मन सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।