logo

मोहम्मदगंज गरीबरथ एक्सप्रेस ठहराव कार्यक्रम में आये पलामू सांसद वी डी राम को जिला पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,पंसस ममता देवी ने सौपे मांगपत्र

मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड
मोहम्मदगंज स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव कार्यक्रम में आये पलामू सांसद वी डी राम को जिला पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह,पंसस ममता देवी ने गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन रेलखंड में ट्रेन सुविधाओं के विस्तार एवं जनहित से सम्बंधित मांग के सम्बंध में एक मांग पत्र सौपा।जिसमे 12877/78 रांची नई दिल्ली गरीबरथ में टिकट की मांग को देखते हुए प्रतिदिन परिचालन करने
;प्रस्तावित रांची–लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को गढ़वा रोड–डेहरी ऑन सोन रेलखंड से होकर संचालित कराया जाए और ठहराव मोहम्मदगंज स्टेशन पर सुनिश्चित कराने
,डेहरी ऑन सोन -बरवाडीह -बरकाकाना होते हुए कलकत्ता तक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कराने,मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन से पूरब दिशा के गांव-टोला के लिए एक रेल फुट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा दिलानेऔर मोहम्मदगंज स्टेशन से स्टेशन रोड बाजार से मुख्य पथ तक अप्रोच रोड का पुननिर्माण कराने सहित मांग शामिल हैं।जिला पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह ने कहा किपूर्व मध्य रेल अंतर्गत गढ़वा रोड -डेहरी ऑन सोन रेलखंड में ट्रेन के विस्तार और रेलखंड के महत्वपूर्ण स्टेशन मोहम्मदगंज है, जो पलामू एवं गढ़वा जिले के सैकड़ों गांवों के यात्रियों के लिए प्रमुख आवागमन केंद्र है। हाल के वर्षों में यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है,
उपरोक्त मांगें क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं यातायात विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

65
1265 views