अदालत ने महिला सहित चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा ।
नाशिक |संवादाता
24 जनवरी 2026:
“तुम लड़की को फोन क्यों करते हो?” जैसे मामूली सवाल को लेकर युवक पर बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में अदालत ने महिला सहित चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सजा पाने वालों में नीलेश दिनकर ढोके, प्रसाद शिरीष मुले, सतीश अप्पा आहिरे और पल्लवी नीलेश ढोके शामिल हैं। शुक्रवार (23 जनवरी) को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. एन. पांढरे ने यह फैसला सुनाया।
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपियों ने एक छोटी सी शंका के चलते युवक पर अमानवीय तरीके से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने ठोस सबूत और गवाह पेश किए, जिन्हें अदालत ने विश्वसनीय माना।
इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है, वहीं अदालत ने समाज में ऐसे अपराधों पर सख्त संदेश देने की बात भी कही है।