logo

एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हुआ भव्य हवन पूजन

संवाददाता देव ठाकुर

बिल्सी: सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती का विधि विधान से हवन व पूजन किया गया जिसमे विद्यालय के समस्त स्टाफ ने आहुति दी विद्यालय के डायरेक्टर पीडी सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी का दिन विद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है और आज का दिन मां सरस्वती का दिन माना जाता है इसलिए हम सभी को आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है आज हम सभी को मां सरस्वती का ध्यान करते हुए मां से शिक्षा की ओर अग्रसर रहने के लिए आशीर्वाद प्रदान करना चाहिए स्मोक पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती शिक्षा की देवी हैं हमें उनकी पूजा अर्चना आज के दिन अवश्य करनी चाहिए यह हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है इस मौके पर एमडी डॉ निधि सिंह, कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह,रंजीत सिंह, वीना सिंह, कमलेश कुमारी,अनम सैफी,सपना माहोर, शानू सिंह,शिवि चौहान,वीना कुमारी,शालू शंखधार, कंचन तोमर, तुलसी शर्मा,शिल्पी आदि मौजूद रहे | संवाद

0
77 views