
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*24- जनवरी - शनिवार*
👇
*============================*
*1* मोदी बोले- तमिलनाडु में DMK सरकार का काउंटडाउन शुरू, यहां की सरकार बस एक परिवार की जी हुजूरी में लगी है; इनके वादे बहुत, काम जीरो
*2* डीएमके सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के कार्यकाल में राज्य की महिलाएं असुरक्षित हैं। आधी आबादी कई अन्य समस्याओं का सामना भी कर रही है। पीएम मोदी ने एनडीए का समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा, पिछले 11 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं।
*3* पराक्रम दिवस: PM मोदी बोले- नेताजी की वीरता आज भी राष्ट्र के लिए प्रेरणा; कांग्रेस ने नहीं किया इतिहास के साथ न्याय
*4* पीएम मोदी आज रोजगार मेले में 61000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, 45 स्थानों पर आयोजित होगा कार्यक्रम
*5* राहुल बोले- अमेरिकी टैरिफ से कपड़ा कारोबार को नुकसान, 4.5 करोड़ नौकरियां दांव पर, मोदी जवाबदार; यह हमारी 'डेड इकॉनमी’ की सच्चाई
*6* आज गृहमंत्री शाह करेंगे आयोजनों की शुरुआत, शुभांशु शुक्ला समेत पांच को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
*7* विश्व आर्थिक मंच में दावोस में हुई बैठक वैश्विक अनिश्चितता और एआई के जोखिमों की चेतावनी के साथ समाप्त हुई। इस दौरान भारत दुनिया में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत के साथ 'अच्छी ट्रेड डील' का वादा किया
*8* देश में 2029 तक एक अरब हो जाएंगे टीवी दर्शक: IIM अहमदाबाद का दावा...हर साल 2-3 फीसदी की दर से हो रही वृद्धि
*9* जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जैश कमांडर ढेर, अमेरिका मेड M4 राइफल बरामद; घर में नागरिकों को बंधक बनाकर छिपा था
*10* कई लोग ठाकरे का नाम मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा, महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के दौरान पहली बार धनबल का प्रयोग किया गया, पिता की जन्मशताब्दी पर आयोजित समारोह में बोले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
*11* मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र सदन निर्माण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राकांपा नेता छगन भुजबल को बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं
*12* 'अंतरिक्ष में अपार संभावनाएं...', टाइम्स नाउ के साथ सुनीता विलियम्स ने की खुलकर बात; बोलीं- मेरे लिए हर एक दिन था रोमांचक
*13* शंकराचार्य विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री बोले-सनातन का मजाक न बनाएं, दोनों सनातनी हैं; आपस में बैठकर समझौता कर लें, बीच का रास्ता चुनें
*14* दुनिया के 100बड़े शहरों में से आधे में जल संकट, दिल्ली चौथे नंबर पर, चेन्नई डे जीरो के करीब; मुंबई और बेंगलुरु भी प्रभावित
*15* ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही मचा दिया तहलका, धमाकेदार ओपनिंग के साथ 22 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
*16* जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, एवलांच की चेतावनी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश और ओले गिरे, बिजली गिरने से आग लगी
*17* भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, 209 रन का टारगेट 15.2 ओवर में चेज; कप्तान सूर्यकुमार और ईशान किशन की फिफ्टी
*18* क्या ईरान पर हमला करेगा अमेरिका, तेजी से बढ़ रहा जंगी बेड़ा; ईरानी नेता बोले- खाड़ी के सभी अमेरिकी मिलिट्री बेस हमारे निशाने पर हैं
*=============================*