logo

NEET में MBBS सीट पाने के लिए छात्र ने खुद काट लिया पैर, PWD कोटे के लिए रची खौफनाक साजिश

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। NEET की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय छात्र सूरज भास्कर ने MBBS में दाखिला पाने के लिए दिव्यांग कोटा (PWD Quota) लेने के उद्देश्य से खुद ही अपना बायां पैर काट लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि सूरज ने पहले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाकर पैर को सुन्न किया, इसके बाद ग्राइंडर मशीन से पंजा काट डाला। घटना के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उसका पैर काट दिया।

हालांकि पुलिस को घटनास्थल से एनेस्थीसिया इंजेक्शन मिले और सर्विलांस जांच में वहां किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी नहीं मिली, जिससे कहानी पर संदेह गहरा गया। इसके बाद सच्चाई सामने आई। जांच के दौरान पुलिस को सूरज की डायरी भी मिली, जिसमें लिखा था—

“2026 में मैं हर हाल में MBBS बनकर रहूंगा।”

फिलहाल सूरज का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1
0 views