logo

साहित्यिक गलियारों में गूँजी 'मोहब्बत दे हरफ़' की धमक; लेखक हरपाल सिंह मानेस की कृति का भव्य विमोचन ​फ़तेहगढ़ सभरां (जोगिंदर सिंह खालसा): पंजाबी साहित

साहित्यिक गलियारों में गूँजी 'मोहब्बत दे हरफ़' की धमक; लेखक हरपाल सिंह मानेस की कृति का भव्य विमोचन
​फ़तेहगढ़ सभरां (संवाददाता): पंजाबी साहित्य जगत को समृद्ध करने के उद्देश्य से आज उभरते लेखक हरपाल सिंह मानेस की नई पुस्तक 'मोहब्बत दे हरफ़' का विमोचन किया गया। एक गरिमामय समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने इस पुस्तक को पाठकों को समर्पित किया।
​इस विशेष अवसर पर गुरिंदर सिंह (हेडमास्टर, सरकारी हाई स्कूल फ़तेहगढ़ सभरां) और स्कूल के समस्त स्टाफ ने लेखक की रचनात्मक सोच और साहित्यिक दृष्टि की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समारोह में उपस्थित सतनाम सिंह सरहाली और सतनाम सिंह सियांपारी ने मानेस की लेखनी को पंजाबी माँ-बोली की सेवा में एक सराहनीय कदम बताया।
​वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि हरपाल सिंह मानेस अपनी कलम के माध्यम से भविष्य में भी सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं को इसी प्रकार अभिव्यक्ति देते रहेंगे। यह पुस्तक शीघ्र ही पाठकों के लिए उपलब्ध होगी, जिसे लेकर साहित्यिक हलकों में विशेष उत्साह पाया जा रहा है।

12
425 views