
पूर्व विधायक रविसोनकर ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
पूर्व विधायक ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन __
विकास खंड कुदरहा के धनौवा मनौवा तिराहे पर महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक रवि सोनकर ने संकल्प शिक्षा समर्पण डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया
पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से इस क्षेत्र के बच्चों को तैयारी करने में आसानी होगी यह शिक्षा के क्षेत्र में एक पुनीत कार्य है। अब इस क्षेत्र के बच्चों को तैयारी करने के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ेगा
संकल्प शिक्षा समर्पण के संस्थापक रमेश पाण्डेय ने बताया कि मेरा उद्देश्य है। कि क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके जो बच्चा फीस नहीं दे पायेगा उसे यहां उसके लिए निःशुल्क शिक्षा की य्ववस्था किया जाएगा मेरा शिक्षा उद्देश्य है। कि बच्चे यहां से निकल कर क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से _ रमेश पाण्डेय, सुरेश पांडेय, भाजपा कलवारी मंडल अध्यक्ष संजय चौरसिया, मनीष त्रिपाठी, प्रदुम्न शुक्ल रवि पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, राजेश ओझा, सुभाष पांडेय, तीर्थराज पांडेय, इंजियर शशांक पांडेय, अनिल पासवान, शिवशंकर, रमाशंकर पांडेय, कमलेश यादव, मंटू सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे,