कडरासाल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा।
देवघर धनंजय कुमार।
पलोजोरी प्रखंड अंतर्गत कडरासाल गांव में डायमंड क्लब कडरासाल एवं सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में सरस्वती पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूरे गांव में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
डायमंड क्लब के छात्रों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आज श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा, जबकि कल तेहरी (भोग) का आयोजन किया जाएगा।
पूजा को लेकर गांव में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां सरस्वती के दर्शन के लिए पूजा पंडाल पहुंच रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
इसी क्रम में पंचायत अंतर्गत ग्राम कडरासाल के डायमंड क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल में भूतपूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि ने पहुंचकर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया और पंचायत की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की कामना की।