logo

अवैध शराब के खिलाफ रफीगंज पुलिस सख्त, 45 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, सेवन एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए रफीगंज पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने एक टेम्पू पर लदी कुल 45 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धनंजय कुमार, पिता कुलदीप विश्वकर्मा, ग्राम हुसैनकर्मा, थाना कासमा एवं सोनू कुमार, पिता विकास यादव, ग्राम पिपराही, थाना रफीगंज के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पू को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
रफीगंज पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की इस सख्ती की सराहना की है।

1
47 views