logo

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित शिशु का जन्म, डॉक्टरों ने बताया साइक्लोपिया सिंड्रोम का मामला

शाहगंज जौनपुर। जौनपुर जनपद की 25 वर्षीय महिला ने एक ऐसे नवजात शिशु को जन्म दिया है, जो एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात बीमारी साइक्लोपिया सिंड्रोम (Cyclopia Syndrome) से ग्रसित है। यह डिलीवरी तड़के करीब रात 2 बजे महिला को शाहगंज स्थित सिटी नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद सुबह 10 बजे डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सामान्य प्रसव के माध्यम से कराया गया।
चिकित्सकों के अनुसार साइक्लोपिया सिंड्रोम एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकृति है, जिसमें भ्रूण के मस्तिष्क और चेहरे का विकास सामान्य रूप से नहीं हो पाता। इस स्थिति में आंखें पूरी तरह अलग-अलग विकसित नहीं हो पातीं और चेहरे की संरचना असामान्य होती है। यह विकार आमतौर पर गर्भावस्था के शुरुआती चरण में होने वाले विकास संबंधी कारणों से होता है।
मामले की जानकारी देने वाले चिकित्सक डॉ. तारिक शेख के अनुसार, यह बीमारी बेहद कम मामलों में देखने को मिलती है और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में भी इसके उपचार की संभावनाएं सीमित होती हैं। उन्होंने बताया कि प्रसव पूरी तरह सामान्य प्रक्रिया से कराया गया।
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामलों में गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, अल्ट्रासाउंड और समय पर परामर्श अत्यंत आवश्यक होता है, ताकि किसी भी असामान्यता की पहचान पहले ही की जा सके।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और चिकित्सा जगत में एक दुर्लभ उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

0
597 views