logo

बसंत पंचमी पर पड़री शिव मंदिर में लगा परंपरागत मेला, श्रद्धा और उल्लास का संगम्

बसंत पंचमी पर पड़री शिव मंदिर में लगा परंपरागत मेला, श्रद्धा और उल्लास का संगम-

म्योरपुर/ सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के पड़री ग्राम पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने प्राचीन परंपरा के अनुसार शिव मंदिर में जल, नारियल, फूल, बेलपत्र आदि अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत श्रद्धालु मेले से प्रसाद स्वरूप जलेबी लेकर अपने-अपने घरों को लौटते नजर आए।ग्रामीणों के अनुसार यह मेला इस क्षेत्र का सबसे पुराना मेला है। बताया जाता है कि रिहंद परियोजना के निर्माण से पूर्व यह मेला पुराने गांव में आयोजित होता था, जो विस्थापन के बाद से पड़री (बराईडाड़) स्थित शिव मंदिर में निरंतर लगता आ रहा है। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा ने मेले को धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान भी दी है।
यह मेला विशेष रूप से नन्हे-मुन्ने गांव के बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। खिलौने, मिठाइयां और झूले बच्चों के चेहरे पर खुशी बिखेरते नजर आए। मेले में पूरे दिन श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना, मौके पर ग्राम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री जमुना यादव, अशोक यादव, एडवोकेट मनोज यादव, संतोष दयाल, सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी म्योरपुर मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।

7
3 views