logo

छत्रपति शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय केतुकल्ला में श्रीराम रैली का हुआ आयोजन

जोधपुर जिले के सेखाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत केतुकल्ला के छत्रपति शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में भगवान श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीराम -सीता की झांकी एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के सभी विधार्थियो, शिक्षकों, अभिभावको एवं जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे भगवान श्रीराम के जय घोष लगाए गए l
इस अवसर पर संस्था के निदेशक दशरथ सिंह राठौड़, रिड़मल सिंह राठौड़, शिक्षक संघ सेखाला के ब्लॉक अध्यक्ष सज्जन सिंह गोगादेव, युवा नेता विक्रम सिंह राठौड़, पुंजराज सिंह खींची, मगना राम सुथार, स्वरूप सिंह राठौड़, भवानी सिंह राठौड़ सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे l

0
47 views