
गढाकोटा देव द्वारकाधीश सराफा मंदिर में पाटोत्सव का भव्य आयोजन
वार्षिक उत्सव पर हुआ भगवान का महाअभिषेक
गढाकोटा। सागर जिले के गढाकोटा स्थित श्री देव द्व
गढाकोटा देव द्वारकाधीश सराफा मंदिर में पाटोत्सव का भव्य आयोजन
वार्षिक उत्सव पर हुआ भगवान का महाअभिषेक
गढाकोटा। सागर जिले के गढाकोटा स्थित श्री देव द्वारकाधीश सराफा मंदिर में 22 जनवरी को वार्षिक उत्सव एवं पाटोत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री देव द्वारकाधीश का महाअभिषेक एवं सहस्त्रार्चन पं. श्री चंद्रकांत तिवारी जी के सान्निध्य में विधि-विधान से संपन्न हुआ।
अभिषेक उपरांत पटोत्सव श्रृंगार दर्शन, महाआरती एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। संध्या काल में भजन-कीर्तन हुआ, जिसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी सहित सोनी समाज के गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर, सोनी समाज द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद 22 जनवरी को ही श्री देव द्वारकाधीश जी की पुनः स्थापना की गई थी। इसी स्मृति में अब प्रतिवर्ष 22 जनवरी को मंदिर में वार्षिक उत्सव मनाया जाता है