logo

Jamshedpur : हिलटॉप स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह संपन्न

टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में गुरुवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 29 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय के. पात्रो, डीन, एक्सएलआरआई जमशेदपुर थे। समारोह में विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
आईएससी विज्ञान संकाय में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रियंका चक्रवर्ती तथा वाणिज्य संकाय में 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अनुष्का सिंह को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

आदित्य कुमार को प्रतिष्ठित प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर अर्पित वर्मा तथा तृतीय स्थान पर बी. स्वाति रहीं।

कमिंस अवार्ड श्रियांस राणा एवं दीशा रक्षित को प्रदान किया गया। वहीं नवीन कुमार महतो को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त कई विद्यार्थियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती उमा तिवारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह के दौरान छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की गई तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया गया।

0
46 views