logo

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी तमन्ना शर्मा को जीत की बधाई

कोटा, 22 जनवरी। टीवी रियलिटी शो इंडिया टॉप मॉडल के सीजन 8 की विजेता मिस विनर तमन्ना शर्मा ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके शक्ति नगर कैंप कार्यालय में मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी की महिला पदाधिकारी अनुसूईया गोस्वामी और तमन्ना की मां मौजूद रही।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने तमन्ना की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि कोटा की बेटियां आज हर क्षेत्र में नई पहचान बना रही हैं। उन्होंने तमन्ना को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद भी दिया। तमन्ना शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी अपने कार्यों से कोटा और राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहती हैं।

9
818 views