logo

नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर

नयी दिल्ली: 22 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता नीरज घायवान की फिल्म ‘‘होमबाउंड’’ बृहस्पतिवार को ऑस्कर 2026 की दौड़ से बाहर हो गई और इसे सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकन भी नहीं मिला।

बृहस्पतिवार को लॉस एंजिल्स में 98वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नामांकन की घोषणा की। सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में शामिल 15 फिल्मों में ‘‘होमबाउंड’’ ने जगह बनायी लेकिन यह फिल्म अंतिम पांच की सूची में जगह नहीं बना सकी और ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई।

1
46 views