logo

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय आगरा पर जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, एस.आई.आर. कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित

आगरा।
दिनांक 22 जनवरी 2026 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, आगरा पर प्रसिद्ध समाजसेवक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘छोटे लोहिया’ आदरणीय जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद किया।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय असीम यादव, पूर्व एम.एल.सी. एवं प्रभारी समाजवादी पार्टी जनपद आगरा द्वारा एस.आई.आर. कार्य की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
माननीय असीम यादव ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने तथा जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक में पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

5
383 views