logo

बहन और उसके प्रेमी को फावड़े से काटकर दफनाया:* मुरादाबाद में तीन दिन से लापता थे, मंदिर के पीछे खेत में मिलीं लाशें

बहन और उसके प्रेमी को फावड़े से काटकर दफनाया:* मुरादाबाद में तीन दिन से लापता थे, मंदिर के पीछे खेत में मिलीं लाशें

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव उमरी सब्जीपुर की रहने वाली काजल और गांब का ही रहने वाला अरमान खान दोनों एक साथ एक विद्यालय में पढ़ते थे दोनों के बीच प्रेम प्रशंग चल रहा था एक दिन रात्रि में प्रेमी अरमान खान अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके घर पहुंच गया लड़की के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद लड़की के तीनों भाइयों ने मिलकर दोनों की हत्tया कर दी और दोनों के शवों को गांब से दूर गागन नदी के किनारे नीम करोली बाबा मंदिर के पास दफना दिया मामला दो समुदाय से जुडा होने के कारण भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है एसएसपी सतपाल अतिल ने बताया लड़के के परिजनों की तहरीर के आधार पर लड़की के भाइयों से कड़ाई से पूंछताछ की गई तब आरोपियों के बताए गए स्थान से दोनों के शवों को निकाला गया आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
77 views