logo

सेवा निवृत्त एक प्रक्रिया है: शैलेन्द्र गौतम

*सेवा निवृत्त एक प्रक्रिया है: शैलेन्द्र गौतम*

AIMA न्यूज एजेंसी फरेंदा/महराजगंज।

महराजगंज के फरेंदा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम के नेतृत्व में विदाई समारोह आयोजित की गई। इस दौरान सेवा निवृत्त संग्रह अमीन मुख़्तार अहमद को अंग वस्त्र सहित उनके धर्म से जुड़ी ग्रंथ आदि देकर विदा किया गया।

उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम ने कहा, "सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है। सेवा में आते ही सेवा निवृत्त लिख दीं जाती है। इससे व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए ‌। सेवानिवृत्त होने के पश्चात सामाजिक सेवा करने का अवसर भी मिलता है साथ ही साथ परिवार के साथ खुशी जीवन जीने की खुली स्वतंत्रता मिल जाती है।"

"सेवा निवृत्त/विदाई हमको सीख देती है है समाज व परिवार कै सेवा करने के लिए एक अलग से ताकत का संचार हुआ है। व्यक्ति कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होता है।"

तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा वशिष्ठ वर्मा और नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल ने भी अपना आशीर्वाद सेवा निवृत्त कर्मचारी मुख्तार अहमद को देते हुए उनके सुखय एवं शांतिमय जीवन जीने की कामना की।

इस दौरान अमीन संघ के अध्यक्ष संजय उपाध्याय, राम कमलेश, रामलोरिक मोहन यादव, अश्विनी कुमार, वीरेंद्र यादव, संजय सिंह, संतोष कुमार, शत्रुघ्न सिंह, कन्हैया लाल, विनय श्रीवास्तव, सुशील सिंह, आलोक सिंह, मनोज कुमार, कार्तिकेय, अनूप चंद्रा, संत गोविंद, शमसुल नोहर, छट्ठू इस्तिफा और पल्टू सहित तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

54
6501 views