logo

डिजिटल विज़न से प्रेरित होकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बनवाया ‘आभा’ आईडी कार्ड

एमसीबी/22 जनवरी 2026/* छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्याम बिहारी जायसवाल ने डिजिटल स्वास्थ्य विज़न से प्रेरित होकर आज आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) आईडी कार्ड का निर्माण कराया गया। यह पहल प्रदेश में चलाए जा रहे डिजिटल हेल्थ मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में आभा आईडी कार्ड बनवाकर डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आभा आईडी पारदर्शी, सुलभ एवं आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में छत्तीसगढ़ का मजबूत आधार बनेगी। भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक के लिए आभा (Ayushman Bharat Health Account) आईडी बनाई जा रही है, जो नागरिक की एक विशिष्ट डिजिटल स्वास्थ्य पहचान है। जिला के समस्त शासकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में आभा आईडी कार्ड निर्माण की सुविधा उपलब्ध है। नागरिक आधार कार्ड अथवा मोबाइल नंबर के माध्यम से यह आईडी बनवा सकते हैं। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।तकनीक और स्वास्थ्य का संगम माननीय मंत्री के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से डिजिटल एवं पेपरलेस प्रणाली की ओर अग्रसर हैं। इसी क्रम में आभा आईडी कार्ड के माध्यम से नागरिकों का संपूर्ण चिकित्सा रिकॉर्ड अब सुरक्षित रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा। आभा आईडी कार्ड के प्रमुख लाभकागजी फाइलों से मुक्ति - पुराने पर्चे और रिपोर्ट साथ रखने की आवश्यकता नहीं। डेटा की पूर्ण सुरक्षा - डॉक्टर केवल नागरिक की सहमति (OTP) के बाद ही मेडिकल रिकॉर्ड देख सकेंगे। देशभर में मान्य - 14 अंकों की यह डिजिटल स्वास्थ्य आईडी पूरे भारत में मान्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आभा आईडी कार्ड बनवाएं, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ें तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को सफल बनाने में सहभागी बनें। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र निरंतर सशक्त और आधुनिक बन रहा है। *बदलता स्वास्थ्य तंत्र - हमर छत्तीसगढ़।*

10
876 views