logo

अब कतार में लगने की जरूरत नहीं मेरा e-KYC’ ऐप से घर बैठे होगा राशन कार्ड का e-KYC

*एमसीबी/22 जनवरी 2026/* जिले के राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। अब e-KYC के लिए राशन दुकान या कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा जिले के समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार राशन कार्ड में e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिन हितग्राहियों का e-KYC अब तक पूर्ण नहीं हुआ है, वे ‘Mera e-KYC’ मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही सरल और तेज प्रक्रिया में e-KYC करा सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए हितग्राही के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का पंजीकृत होना आवश्यक है। ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा कुछ ही मिनटों में e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय रहते e-KYC नहीं कराने की स्थिति में भविष्य में खाद्यान्न वितरण प्रभावित हो सकता है तथा पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा सभी पात्र राशन कार्डधारकों से अपील की गई है कि वे शीघ्र अपना e-KYC पूर्ण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त करें।

23
859 views