logo

"स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की नि: शुल्क प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन "

आज शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्यप्रदेश में प्रभारी प्राचार्य डॉ बृजलाल अहिरवार के निर्देशन में "स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है, जैसे SSC, Railway, banking, IAS, IPS,PCS, UPSC, MPPSC and all competition Exam की तैयारी करवाई जाएगी। सरस्वती पूजन के बाद प्रभारी प्राचार्य ने इस नि: शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित विचार व्यक्त किए, तो वहीं आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ शिक्षक श्री सुरेश त्रिपाठी जी झिन्नापिपरिया ने छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को साकार करने के लिए प्रेरक विचारों से संबोधित किया,इसी क्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री रतिराम अहिरवार जी शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी ने अपने विचार रखे छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने किया, डॉ श्वेता सिंह बघेल ने स्वागत अपने विचारों से किया, अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया तथा डॉ राजा राम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया,इसके बाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ,आज के इस कार्यक्रम में डॉ सचिन कोस्टा, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ हर्षित द्विवेदी, डॉ मनीषा व्यास, डॉ कृष्ण कुमार नागवंशी, डॉ लक्ष्मी प्रसाद बागरी सिलौड़ी महाविद्यालय, श्रीमती स्मिता परसाई ,श्री युवराज कुमार तिवारी, मनीष एवं जितेन्द्र आदि महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थिति के साथ साथ छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

21
1246 views