logo

हैदरगढ़ टोल प्लाजा विवाद: नानपारा तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नानपारा। हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता एवं मारपीट की घटना के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार रविकांत दुबे को ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी नानपारा की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन दिया गया।
अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के महामंत्री हरि ओम शंकर शुक्ल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि टोल प्लाजा कर्मियों ने अधिवक्ताओं के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की, जिसमें कई अधिवक्ताओं को चोटें आईं। इस घटना से अधिवक्ता समाज में भारी रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में मांग की गई कि मारपीट में शामिल टोल कर्मियों के खिलाफ जघन्य अपराध की श्रेणी में मुकदमा दर्ज किया जाए तथा पीड़ित अधिवक्ताओं सहित पूरे अधिवक्ता समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के लिए टोल टैक्स माफी एवं उनके हितों की सुरक्षा के लिए ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ को शीघ्र लागू किए जाने की मांग की।

1
527 views