logo

*सूचना भवन, गोड्डा* ==================== *जिला जनसम्पर्क कार्यालय* ==================== *प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक :-22/01/2026* ================= ■ *1

*सूचना भवन, गोड्डा*
====================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
====================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक :-22/01/2026*
=================
■ *16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, उपायुक्त ने दिलाई मतदाता प्रतिज्ञा।*
================
*आज दिनांक 22.01.2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर समाहरणालय परिसर, गोड्डा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
*इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमजनों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई।*
*मतदाता प्रतिज्ञा के माध्यम से सभी को यह संकल्प दिलाया गया कि वे संविधान में निहित लोकतांत्रिक परंपराओं, मूल्यों एवं आदर्शों में अपनी आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे।*

*उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदाता सूची में नामांकन एवं मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी से ही लोकतंत्र सशक्त बनता है।*

*कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।*

*कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि भारत में चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी। मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है, जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। प्रत्येक 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के वयस्क नागरिक मतदान करने के अधिकारी है। लोगों को मतदान हेतु पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम "My India My Vote" है।*

*कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक, गोड्डा, सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा 15 नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया गया।*

*कार्यक्रम का समापन की घोषणा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल के द्वारा किया गया।*

*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक , गोड्डा श्री मुकेश कुमार,अपर समाहर्ता, गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी , गोड्डा श्री रितेश जयसवाल , जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी , गोड्डा श्री अभय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी , गोड्डा श्रीमती मिथिला टुडू,जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य सहित जिला निर्वाचन विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे।*
================
*#TeamPRD(Godda)*

12
2968 views