logo

जालौन के नए सीएमओ बने डॉ. वीरेंद्र शाह, कार्यभार संभाला

जालौन जनपद में स्वास्थ्य विभाग को नया नेतृत्व मिल गया है। डॉ. वीरेंद्र शाह ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के पद का कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही।

डॉ. वीरेंद्र शाह ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं, समय पर उपचार और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

सीएमओ पद का चार्ज संभालने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और उनसे जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई।

0
57 views