logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशरीसिंहपुरा (बसवा) में गणतंत्र दिवस को लेकर PT रिहर्सल आयोजित

बसवा / सुमित कुमार बैरवा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशरीसिंहपुरा (बसवा), जिला दौसा में आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों की PT रिहर्सल करवाई गई। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस का पर्व विद्यालय में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के तहत विद्यार्थियों को अनुशासन, एकरूपता एवं तालमेल के साथ अभ्यास कराया जा रहा है।
PTI गिर्राज प्रसाद सैनी द्वारा विद्यार्थियों को पीटी एवं परेड का अभ्यास करवाया गया, जिससे विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व की तैयारी कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से शिक्षक गोविंद शर्मा, नवल गुर्जर, नवल शर्मा, नीरज शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

9
1078 views