logo

कवि विजय राही को मिला सविता माली आर्ट इनोवेशन साहित्यिक पुरस्कार

लालसोट

कला-मर्मज्ञ सविता माली की स्मृति में स्थापित सविता माली आर्ट इनोवेशन पुरस्कारों के तहत जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में युवा साहित्य लेखन पुरस्कार क्षेत्र में बिलौणा कलां निवासी युवा कवि विजय राही को सम्मानित किया गया। यह
पुरस्कार साहित्य, कला और नवाचार में प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है।

इससे पहले पहला पुरस्कार पिंकफेस्ट 2025 में, दूसरा निफ्ट जोधपुर की साक्षी नेगी को तथा तीसरा जोधपुर में कला-संगीत क्षेत्र में प्रदान किया जा चुका है। जेएलएफ में यह चौथा पुरस्कार है। विजय राही को अभिनंदन पत्र के साथ 25,000 रुपए दिए गए।

कवि विजय राही हिन्दी, उर्दू और माड़ बोली में रचनाएँ करते हैं। उनकी काव्य शैली सरल, संवेदनशील और गहन भावबोध से परिपूर्ण मानी जाती है।

0
0 views