logo

बगड़ी पहुंचे पूर्व मंत्री सीएचसी में अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी 'डायलिसिस मशीन का पैक रहना सरकार की नाकामी'

लालसोट

प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं कांग्रेस नेता परसादीलाल मीणा बुधवार को बगड़ी गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में व्यापक अव्यवस्थाएं सामने आई। गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लालसोट जिला चिकित्सालय के लिए खरीदी गई डायलिसिस मशीन एक कमरे में पॉलिथीन में पैक मिली, जिसे अब तक इंस्टॉल नहीं किया गया है।

पूर्व मंत्री ने बताया कि अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल मिली और जगह-जगह कचरा फैला हुआ था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जिस संविदा ठेकेदार को सफाई का जिम्मा दिया गया है, वह नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं करता। निरीक्षण में महिला वार्ड पर ताला लगा मिला तथा एक ही वार्ड में पुरुष व महिला मरीजों
को भर्ती किया जा रहा था, जिसे उन्होंने पूरी तरह अनुचित बताया। निरीक्षण के दौरान मौके पर केवल एक ही चिकित्सक उपस्थित मिला।

मीणा ने कहा कि लाखों रुपए की डायलिसिस मशीन का उपयोग नहीं होना सरकार, विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का परिणाम है। यह मशीन किडनी रोग से ग्रसित मरीजों के लिए खरीदी गई थी, ताकि उन्हें सरकारी अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस सुविधा मिल सके, लेकिन मशीन को बगड़ी सीएचसी में लाकर रख देने से मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जो बड़ा अन्याय है।

पूर्व मंत्री ने मौके से ही दूरभाष पर जिला कलक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि डायलिसिस मशीन को तुरंत लालसोट जिला चिकित्सालय में स्थापित कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यहां से डेपुटेशन पर भेजे गए चिकित्सकों को पुनः नियुक्त कर व्यवस्थाओं को सुचारु करने की मांग की।

0
334 views