
सपना, संजना और तीनाक्षी रही टॉपर: 'मानचित्र बनाओ' और भाषण प्रतियोगिता में 63 स्टूडेंट्स ने लिया भाग
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में भूगोल विभाग की भूगोल परिषद ने 2 दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। ये प्रतियोगिताएं 20 और 21 जनवरी को हुईं।
20 जनवरी को 'मानचित्र बनाओ प्रतियोगिता' में भूगोल विभाग के 51 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद, 21 जनवरी को 'जलवायु परिवर्तन के कारक एवं उपाय' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 12 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
'मानचित्र बनाओ प्रतियोगिता' में सपना कहार और संजना कुमारी माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनाक्षी शर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि हर्षिका हाड़ा और लब्धि जैन को तृतीय स्थान मिला।
भाषण प्रतियोगिता में तीनाक्षी शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अरशीन बी और ट्विंकल पवार द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि अदिति वैष्णव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
'मानचित्र बनाओ प्रतियोगिता' में सपना कहार और संजना कुमारी माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनाक्षी शर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि हर्षिका हाड़ा और लब्धि जैन को तृतीय स्थान मिला।
भाषण प्रतियोगिता में तीनाक्षी शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अरशीन बी और ट्विंकल पवार द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि अदिति वैष्णव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। राजकीय पीजी कॉलेज कोटा के रिटायर्ड प्रोफेसर एच.एन. कोली मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर मुख्य व्याख्यान दिया और बताया कि व्यक्तिगत स्तर पर किया गया हर प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने घर-परिवार से ही पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत करने पर जोर दिया।
कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. जी.के. मालवीय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतत विकास पर अपने विचार रखे। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हमीद अहमद ने स्वागत भाषण दिया और दो दिवसीय प्रतियोगिताओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
'मानचित्र बनाओ प्रतियोगिता' में प्रोफेसर अर्जमन्द कुरैशी और प्रोफेसर विजय प्रकाश मीणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं, 'जलवायु परिवर्तन के कारक एवं उपाय' पर भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अशोक कंवर शेखावत और डॉ. कमलेश कुमार वर्मा थे।
इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार गुप्ता, प्रो. अलका बागला, डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, डॉ. राम किशन माली, बालमुकन्द मीणा, अर्चना मीना और श्रीमती सोनू खण्डेलवाल सहित कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमिला कुमारी शर्मा ने किया और अंत में हर्षा जायसवाल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Aima media jhalawar