
ABVP भवानीमंडी का केरियर सेमिनार: स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत' विषय पर चर्चा की, एसपी ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया
भवानीमंडी ABVP ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा सप्ताह के तहत संगोष्ठी और केरियर सेमिनार का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पचपहाड़ पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल में हुआ। संगोष्ठी में 'स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत' विषय पर चर्चा की गई। झालावाड़ एसपी अमित कुमार बुडानिया ने स्टूडेंट्स को भविष्य को लेकर मार्गदर्शन दिया। ABVP चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा ने कहा कि "छात्र कल का नहीं, आज का नागरिक है।"
इस दौरान प्राचार्य दयाशंकर चतुर्वेदी, नगर मंत्री राहुल कुमावत, इकाई उपाध्यक्ष महिका जोशी, प्रांत सह कार्यालय मंत्री विशाल तंवर, विभाग संगठन मंत्री अरविंद चौधरी, विभाग संयोजक पवन योगी, जिला संयोजक दाऊ सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकांक्षा राठौर, अभिषेक गुर्जर, श्याम योगी, धारा सिंह, मोहित योगी, ताराचंद सुमन, पायल सोलंकी, लोकेश मालवीय, सुशांत राजपूत, प्रशांत जोशी, दिव्यांशु प्रजापति, भरत व्यास, महिपाल सिंह और मनीष मेहर सहित ABVP के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Aima media jhalawar