logo

कोटा-झालावाड़ NH 52 पर 25 जनवरी तक भारी-वाहन नहीं चलेंगे: धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के चलते रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट; जानिए वैकल्पिक मार्ग

कोटा में बागेश्वर धाम के आचार्य पं. धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा कल से शुरू होने वाली है। इसके चलते 22-25 जनवरी तक कोटा-झालावाड़ NH 52 पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान केवल यात्री बसें और कार-जीप जैसे हल्के वाहन ही आ-जा सकेंगे।
भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर) बारां, बपावर, खानपुर के डायवर्ट रूट से आ-जा सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने रामकथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 से 25 जनवरी तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रामकथा का आयोजन रामगंजमंडी इलाके के मोड़क थाना क्षेत्र के गुंदी गांव में किया जा रहा है।
रामकथा को देखते हुए रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन में 28 ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ाया गया है। पहले ट्रेनें 2 मिनट रुकती थीं, लेकिन अब 25 जनवरी तक ये ट्रेनें 5 मिनट रुकेंगी। वहीं, तीन दिन के लिए 9 ट्रेनों को रामगंजमंडी स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री रामकथा: जानिए कथा स्थल तक पहुंचने का पूरा रूट मैप
झालावाड़ से आने वाले श्रद्धालु- रामगंजमंडी पुलिया सुकेत से सातलखेड़ी होते हुए रामगंजमंडी खैराबाद बाईपास से कथास्थल पहुंचेंगें।

कोटा से आने वाले श्रद्धालु- ढाबादेह पुलिया से मोडक गांव होते हुए कथास्थल पहुंचेंगे। बुधखान गांव रोड पर स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेगें।

चेचट, रावतभाटा, 8 लेन नेशनल एक्सप्रेस वे 4 लेन से आने वाले- चेचट से बुधखान होते हुए कथास्थल ग्राम गुण्दी मोडक पहुंचेंगें।

भानपुरा मध्यप्रदेश से आने वाले- गोयन्दा चौराहा होते हुए ग्राम रिछडिया, ताल्यावाडी, तुफान बंजारा की दुकानों के सामने वाले रोड़ से कथास्थल पहुंचेंगें। कथा स्थल के पीछे बने हुए पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेगें।

नीमथुर की और से आने वाले- उण्डवा रामगंजमंडी खेराबाद होते हुए कथास्थल पहुंचेंगें। कथास्थल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेगें।

भवानीमंडी छत्रपुरा चौराहा होकर आने वाले- जुल्मी होते हुए अमरपुरा तिराहा कुंभकोट, पार्श्वमाता चौराहा रामगंजमंडी खेराबाद से होते हुए कथास्थल पहुंचेंगें। कथास्थल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेगें।


भारी वाहनों के लिए रूट बदला, जानें वैकल्पिक मार्ग

कोटा से झालावाड़/मध्य प्रदेश जाने वाले सामान्य वाहन (फोर व्हीलर): भारी ट्रैफिक से बचने के लिए कोटा से बारां, बपावर, खानपुर, झालावाड़ रूट का उपयोग करें।

झालावाड़/मध्य प्रदेश से कोटा आने वाले सामान्य वाहन (फोर व्हीलर): भारी ट्रैफिक से बचने के लिए झालावाड़, खानपुर, बपावर, बारां, कोटा रूट का उपयोग करें। (झालावाड़ से सुकेत के रास्ते कोटा की ओर भारी वाहनों का आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी, यात्री बसों को छोड़कर)।

रावतभाटा से चेचट की ओर आने वाले सामान्य वाहन (फोर व्हीलर): भारी ट्रैफिक से बचने के लिए बप्पारावल चौराहा रावतभाटा से कोटा की ओर यात्रा करें।

8 लेन एक्सप्रेस वे/4 लेन पर नीमथुर (जिला मंदसौर) से आने वाले भारी वाहनों का: झालावाड़ होते हुए खानपुर, बपावर, बारां होते हुए कोटा की ओर डायवर्जन रहेगा। नीमथुर से रामगंजमंडी की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
8 लेन एक्सप्रेस वे/4 लेन पर मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले सामान्य वाहन (फोर व्हीलर) जो कोटा की ओर जाना चाहते हैं: 8 लेन टॉल प्लाजा चेचट पर नहीं उतरकर भटवाड़ा होते हुए कोटा की ओर यात्रा करें। रामगंजमंडी सर्किल के सभी थाना इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

































1
432 views