logo

पोरसा -गोरमी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,22 लोग घायल

गमी से लौटते समय तेजपुरा रोड पर वाहन मृत् मवेशी से टकरा गयाl जिससे लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयाl हादसे में लोडिंग वाहन में सवार 22 लोग घायल हो गएl जानकारी के अनुसार घायल सभी लोग भिंड के विक्रमपुरा क्षेत्र के निवासी है l सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होकर लौट रहे थेl तभी तेजपुरा रोड पर अचानक सामने पड़े मृत मवेशी से वाहन टकराकर पलट गया l स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गयाl

6
2906 views