logo

देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की किरकिरी

देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की किरकिरी

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में 19 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया। समर्थित प्रत्याशी नेहा अलकेश जैन ने लगभग 1200 मतों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज कर भाजपा को करारा झटका दिया है। इस परिणाम ने देवरी की स्थानीय राजनीति में बड़ा उलटफेर ला दिया है।

मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही नेहा अलकेश जैन ने निर्णायक बढ़त बना ली थी, जो अंतिम परिणाम तक कायम रही। नगर के सभी 30 वार्डों से मिले मतों में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला। चुनाव में महिला और युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी जीत का अहम कारण मानी जा रही है।

परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर में जश्न का माहौल रहा और जगह-जगह जीत का जश्न मनाया गया। दूसरी ओर, भाजपा को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। संगठन की रणनीति, जमीनी पकड़ और स्थानीय मुद्दों पर फोकस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय विकास मुद्दे, मजबूत जनसंपर्क और मतदाताओं से सीधा संवाद ने नेहा अलकेश जैन की जीत की नींव रखी।
जीत के बाद नेहा अलकेश जैन ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत देवरी की जनता की जीत है और वे विकास, पारदर्शिता व जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। वहीं, भाजपा खेमे में हार के कारणों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

2
1442 views