
मासूम से दरिंदगी: पड़ोसी ने की शर्मनाक करतूत, हजारीबाग रेफर
Report : Jaydeep Kumar Sinha
बरही : देर संध्या बरही में मानवता को कलंकित करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहाँ डेढ़ वर्ष की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। यह हृदयविदारक घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की है। पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोस का ही एक युवक बच्ची को खिलाने के बहाने अपनी गोद में लेकर गया था। काफी देर तक जब बच्ची वापस नहीं आई, तो मां उसे ढूंढते हुए युवक के पास पहुंची। वहां बच्ची की हालत बेहद खराब थी और वह लगातार रो रही थी। कपड़ों की जांच करने पर गंभीर स्थिति का पता चला, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण किया। जांच के दौरान बच्ची के शरीर से भारी रक्तस्राव पाया गया, जिसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए तत्काल हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप और पुनि सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। पुलिस प्रशासन ने मामले में त्वरित जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।